जबलपुर से 12 मई को हुआ था लापता, 15 मई को टाटा स्टील में सुरक्षाकर्मियों ने घूमते पकड़ा
Jamshedpur News :
टाटा स्टील में भटकते हालत में मिले मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत सिहोर निवासी राघवेंद्र को 14 दिनों बाद गुरुवार को टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी वापस जबलपुर ले गये. सूचना देने के बाद भी राघवेंद्र को लेने ना ही उसके परिजन पहुंचे और ना ही जबलपुर थाना की पुलिस. जिसके बाद अंतत: टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को ट्रेन से उसे जबलपुर ले गये.मालूम हो कि गत 12 मई को राघवेंद्र जबलपुर के सिहोर से लापता हो गया था. गत 15 मई को टाटा स्टील कंपनी परिसर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे घूमते हुए पकड़ा था. जिसके बाद उसे बिष्टुपुर थाना को सौंप दिया गया था. राघवेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है