23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : नागरिकों की मूलभूत जरूरतों पर ध्यान नहीं दे रही है टाटा स्टील यूआइएसएल : पूर्णिमा साहू

विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आरके सिंह से मुलाकात की और जमशेदपुर के लीज क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं पर गंभीर चिंता जतायी.

विधायक ने उठाईं सफाई, जल-जमाव, बिजली-पानी व फॉगिंग की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

Jamshedpur News :

विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आरके सिंह से मुलाकात की और जमशेदपुर के लीज क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने आरोप लगाया कि यूआइएसएल प्रबंधन नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की लगातार अनदेखी कर रहा है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है.

विधायक ने कहा कि नालियों और सड़कों की सफाई नियमित नहीं हो रही है, जिससे बरसात के मौसम में जल जमाव और दुर्गंध की स्थिति उत्पन्न हो रही है. खेल मैदानों और खुले स्थानों की सफाई और घास की कटाई भी बंद है. कम्युनिटी सेंटरों की हालत जर्जर हो चुकी है, जिनके जीर्णोद्धार, बाउंड्री वॉल, गेट और हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था की जरूरत है. उन्होंने वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की खस्ताहाल व्यवस्था, सीवरेज चेंबरों की जर्जर स्थिति और धीमी सड़क मरम्मत की गति पर भी आपत्ति जतायी. साथ ही कहा कि डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव तुरंत शुरू किया जाये.

विधायक ने कई सार्वजनिक शौचालयों के कंडम होने, बिजली और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में देरी और वाटर कनेक्शन की धीमी प्रक्रिया पर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के बाद निकला कचरा फिर नालियों में डाला जा रहा है. बाराद्वारी में अस्थायी डिवाइडर को हटाकर स्थायी निर्माण, एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग रखी. उन्होंने भुइंयाडीह क्षेत्र में बीपीएल परिवारों को पानी कनेक्शन, मोहरदा प्लांट से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सुधारने, कालीमाटी रोड व टिनप्लेट गोलचक्कर में जल जमाव से मुक्ति तथा टिनप्लेट काली मंदिर मार्केट में एंट्री गेट निर्माण की प्रगति पर भी जानकारी मांगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel