भविष्य की चुनौतियों पर हुआ मंथन
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) की अधीकृत यूनियन टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन (पहले जुस्को श्रमिक यूनियन) की नवनिर्वाचित कमेटी टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा करने पहुंचे. यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में पूरी कमेटी का टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह और महासचिव सतीश सिंह ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान आपसी समन्वय बनाकर दोनों ही यूनियन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन के पदाधिकारियों ने कई ज्वलंत विषयों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टिव ग्रोथ, आपसी को-ऑपरेशन और मजदूर हितों को लेकर काम करने के संकल्प को दोहराया और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की. गौरतलब है कि टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय टाटा वर्कर्स यूनियन के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है