26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन की आमसभा आज, रघुनाथ पांडेय की किस्मत का होगा फैसला

Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल की आधिकारिक यूनियन, टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन), की आमसभा (एजीएम) 26 मई सोमवार की सुबह 11 बजे जुस्को ग्रीन लॉन में होगी.

आमसभा का एजेंडा

– दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

– यूनियन संविधान के अनुसार को-ऑप्शन

Jamshedpur News :

टाटा स्टील यूआइएसएल की आधिकारिक यूनियन, टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन), की आमसभा (एजीएम) 26 मई सोमवार की सुबह 11 बजे जुस्को ग्रीन लॉन में होगी. आमसभा में यूनियन के नये संविधान के तहत एक मानद सदस्य को को-ऑप्शन के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा. को-ऑप्ट होने के बाद ही मानद सदस्य गुप्त मतदान से पदाधिकारी का चुनाव लड़ सकेंगे. माना जा रहा है कि एक बार फिर निवर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का को-ऑप्शन होना तय है. वर्तमान में यूनियन के लगभग 648 सदस्य हैं.

प्रवेश के लिए गेटपास व अप्रैल माह का वेतन स्लिप अनिवार्य

निर्वाचन पदाधिकारी सीएस झा और चुनाव संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मथान व सरोज पांडेय ने बताया कि आमसभा में प्रवेश के लिए गेटपास और अप्रैल माह का वेतन स्लिप अनिवार्य किया गया है. इसी के आधार पर कर्मचारियों की यूनियन की सदस्यता का सत्यापन किया जायेगा.

हस्ताक्षर के लिए होंगे तीन काउंटर

आमसभा में भाग लेने वाले कर्मचारियों को रजिस्टर में अपना हस्ताक्षर करना होगा. सभी यूनियन सदस्य अपने विभाग के लिए बनाये गये काउंटर पर जाकर अपना नाम, पर्सनल नंबर के बाद हस्ताक्षर करेंगे. हस्ताक्षर के लिए कुल तीन टेबल लगाये गये हैं. आमसभा में सबसे पहले दिवंगत कर्मियों व जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जायेगी.

आमसभा की होगी वीडियोग्राफी, सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर

आमसभा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी और सीसीटीवी से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी. वार्षिक आमसभा के लिए कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक रिलीज किया है.

चुनाव तिथियों की घोषणा आज, 10 जून तक मतदान होने की संभावना

टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन की चुनाव तिथियों की घोषणा सोमवार को होगी. एजीएम के उपरांत निर्वाचन पदाधिकारी सीएस झा और चुनाव संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मथान व सरोज पांडेय यूनियन की नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव तिथियों की घोषणा करेंगे. 10 जून तक मतदान की पूरी प्रक्रिया होने की संभावना है. यूनियन चुनाव में कमेटी मेंबर से लेकर ऑफिस बियरर तक का चुनाव कर्मचारी और मेंबर करते हैं.

17 कमेटी मेंबर व 10 ऑफिस बियरर पद के लिए होगा चुनाव

यूनियन में अब 17 कमेटी मेंबर और 10 पदाधिकारियों के पद के लिए चुनाव होगा. पहले यूनियन में 23 कमेटी मेंबर और 12 ऑफिस बियरर का पद था. संविधान में संशोधन कर वाइस प्रेसिडेंट और सहायक सचिव का एक-एक पद और 6 कमेटी मेंबर का पद कम कर दिया गया है.

नयी कार्यकारिणी में पदाधिकारियों का होगा 10 पद

अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष-1, डिप्टी प्रेसिडेंट-1, महामंत्री -1, कोषाध्यक्ष-1, वाइस प्रेसिडेंट 3 , सहायक सचिव-2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel