Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूके ने अपनी हरित परिवर्तन यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए सोमवार को पोर्ट टैलबोट में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) परियोजना का शिलान्यास किया. टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस अवसर पर यूके सरकार के मंत्रियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की. उनके साथ टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन और टाटा स्टील यूके के सीईओ राजेश नायर भी मौजूद थे. यह परियोजना टाटा स्टील के 1.25 बिलियन पाउंड के हरित परिवर्तन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें यूके सरकार का 500 मिलियन पाउंड का योगदान है. ईएएफ का संचालन 2027 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है और इसके जरिए पोर्ट टैलबोट में कार्बन उत्सर्जन में लगभग 90% तक की कटौती होगी, जो प्रति वर्ष करीब 5 मिलियन टन सीओ 2 के बराबर है. अपने संबोधन में चंद्रशेखरन ने कहा कि यह केवल एक स्टील संयंत्र नहीं, बल्कि ब्रिटेन में सतत उत्पादन के एक नये युग की शुरुआत है. यह परियोजना 5000 से अधिक रोजगार को सशक्त बनायेगी और नवाचार को बढ़ावा देगी. यह सुविधा यूके में प्राप्त स्क्रैप स्टील से सालाना 3 मिलियन टन स्टील का उत्पादन करेगी. इसका निर्माण कार्य सर रॉबर्ट मैकएलपाइन के नेतृत्व में हो रहा है, जिनमें डारलो लॉयड एंड सन्स, एमआईआई, स्केल्टन थॉमस, वर्निक बिल्डिंग्स, एंड्रयू स्कॉट लिमिटेड और सिस्टम्स ग्रुप जैसे कई साझेदार भी शामिल हैं. यह पहल वेल्स को ग्रीन स्टील निर्माण में वैश्विक नेता बनाये रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है