सीवेज पंपिंग स्टेशन का भी होगा उद्घाटन
जमशेदपुर :
विश्व पर्यावरण दिवस पर टाटा स्टील कदमा के उलियान में मेटल रिकवरी फैसिलिटी की शुरुआत कर रहा है. इसका उद्घाटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डी.बी. सुंदर रमम करेंगे. यहां स्क्रैप स्टील को पिघलाकर पुनः उपयोगी स्टील उत्पाद बनाये जायेंगे और प्रक्रिया से निकली ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जायेगा.साथ ही कदमा भाटिया पार्क के पास 500 किलोलीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवेज पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन किया जायेगा. वहीं जुगसलाई बलदेव बस्ती में पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है