26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में इस तारीख को टाटा वर्कर्स यूनियन की होगी कमेटी मीटिंग, हंगामे के आसार

Tata Workers Union Committee Meeting: जमशेदपुर में 28 अप्रैल को टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. कई मुद्दों को लेकर हंगामे के आसार हैं. विपक्षी खेमा इसको लेकर लोगों को लामबंद कर रहा है. काफी दिनों के बाद एनी अदर मैटर भी उठने वाला है. नयी बहाली नहीं होने का मुद्दा भी इस दौरान उठ सकता है.

Tata Workers Union Committee Meeting: जमशेदपुर-टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 28 अप्रैल को बुलायी गयी है. इसको लेकर तैयारी शुरू की गयी है. इसको लेकर हंगामा के आसार हैं. स्पोर्ट्स का रेट बढ़ोत्तरी, कमेटी मेंबरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, कर्मचारियों की सुविधाओं में हो रही कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामा हो सकता है. कमेटी मेंबरों में काफी गुस्सा है. इसको लेकर वे लोग पदाधिकारियों को घेर सकते हैं. विपक्षी खेमे के लोग इसको लेकर लामबंद हो रहे हैं. काफी दिनों के बाद एनी अदर मैटर भी उठने वाला है. एजेंडा के मुताबिक, कमेटी मीटिंग में पहले श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद पिछले मीटिंग के मिनट्स को कंफर्मेशन होगा. इसके बाद एनी अदर मैटर उठा सकते हैं. नयी बहाली नहीं होने का मुद्दा भी इस दौरान उठ सकता है.

टाटा स्टील खेल सुविधाओं के रेट पर करेगी पुनर्विचार


टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में होने वाले सभी खेल सुविधाओं के रेट में की गयी बढ़ोतरी को लेकर कंपनी पुनर्विचार करेगी. दो स्तर पर मंगलवार को इस मुद्दे पर मीटिंग हुई. पहले सुबह में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह के स्तर पर मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान इस रेट का विरोध किया गया. इस पर मैनेजमेंट ने कहा है कि वे लोग इस पर विचार करेंगे.

टाटा स्टील की खेल सलाहकार समिति की बैठक


दूसरी बैठक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में टाटा स्टील की खेल सलाहकार समिति (स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी) की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता टाटा स्टील के मुख्य खेल अधिकारी मुकुल विनायक चौधरी ने की. बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई. इसके तहत खेल सदस्यता शुल्क में वृद्धि का मुद्दा उठाया गया. हालिया वृद्धि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया. इस पर और संवाद एवं समीक्षा की आवश्यकता को सभी ने महसूस किया.

बैठक में ये थे मौजूद


बैठक में स्पोर्ट्स की हेड विभूति अधेसरा, विजय चौधरी, विनोद ठाकुर, हरे कृष्ण यादव, संतोष सिंह, विभाष शुक्ला, अभिनंदन सिंह, बंसी, राजेश, विभाकर आदि उपस्थित थे. ज्वाइंट कंसल्टेशन के परंपरा के अनुरूप चेयरमैनशिप को भी रोटेट किया गया. इस वित्तीय वर्ष के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह कमेटी के चेयरमैन होंगे और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी वाइस चेयरमैन होंगे.

ये भी पढ़ें: पॉडकास्ट चैनल शुरू करनेवाला झारखंड का पहला जिला, जहां घर बैठे मिलेगी सरकारी योजनाओं का जानकारी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel