Jamshedpur news.
टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सोमवार को बुलायी गयी है. इस कमेटी मीटिंग के हंगामेदार होने की आशंका है. इसकी वजह है कि पिछले दो माह में कई ऐसे मुद्दे आये हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों से लेकर कमेटी मेंबरों में भारी आक्रोश है. यही वजह है कि कई मुद्दों पर सत्ता को घेरने की तैयारी की जा रही है. सत्ताधारी पदाधिकारियों को कमेटी मीटिंग के दौरान सवालों में घेरा जायेगा. इस दौरान हंगामेदार होने की आशंका है. दरअसल टाटा स्टील में हाल ही में स्पोर्ट्स की फीस बढ़ा दी गयी है. क्वार्टर को लेकर कोई काम कर्मचारियों का नहीं हो पा रहा है. कई कमेटी मेंबरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, लेकिन कोई ठोस पहल यूनियन की ओर से नहीं की गयी है. कंपनी की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि ऑफिसरों की तरह ही अप्रेजल सिस्टम लाया जा रहा है, जिसको लेकर खुद महामंत्री सतीश सिंह वाट्सएप ग्रुप पर लिख चुके हैं और इसको लेकर कमेटी मेंबर गोलबंद भी हैं. कई विभागीय स्तर पर पेंडिंग मामले हैं, जिसको लेकर कोई फैसला नहीं होना भी नाराजगी का कारण है. वेज रिवीजन समझौता, एलटीसी, एलाउंसेस को लेकर किसी तरह का कोई रिव्यू मीटिंग भी नहीं हुई है और कर्मचारियों को हो रहे आर्थिक तौर पर नुकसान का मुद्दा भी उठाया जायेगा. इसको लेकर विपक्ष की ओर से तैयारी की जा रही है और बैठकों का दौर जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है