24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Diwali: टाटानगर से गोड्डा के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, बक्सर, जयनगर और जयपुर के लिए भी चलेगी रेल

Happy Diwali|Indian Railways News|आखिरकार दीपावली के दिन वो शुभ घड़ी आ गयी, जब जमशेदपुर से गोड्डा के लिए सीधी ट्रेन शुरू हुई है. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं.

Happy Diwali|Indian Railways News| दिवाली के दिन जमशेदपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिली. सोमवार यानी 24 अक्टूबर को टाटानगर से एक नयी ट्रेन (Tatanagar To Godda Train) की शुरुआत हुई. यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से गोड्डा तक जायेगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-गोड्डा-टाटा (ट्रेन संख्या 18185/18186 ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जमशेदपुर में रहने वाले अंग प्रदेश के लोगों की अरसे से मांग थी कि भागलपुर के लिए टाटा से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होनी चाहिए.

लोगों को बेहतर रेल सेवा देने के लिए कृतसंकल्प है मोदी सरकार

आखिरकार दीपावली के दिन वो शुभ घड़ी आ गयी, जब जमशेदपुर से गोड्डा के लिए सीधी ट्रेन शुरू हुई है. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं. उसी का परिणाम है कि आज इस ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है. सांसद श्री महतो ने शहरवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह दीपावली के शुभअवसर पर शहर के लिए एक सौगात है.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर

बिहार और झारखंड के लिए भी शुरू होगी रेल सेवा

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टाटानगर के लिए और बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान की जायेगी और इस मुहिम में वे लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में टाटा से बक्सर के लिए नयी रेल सेवा के साथ-साथ टाटा से जयनगर के लिए भी रेल सेवा प्रारंभ कराना एवं टाटा से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू कराना शामिल है. वह इस मुहिम में लगे हुए हैं.

Also Read: Train News: छठ से पहले ही पटना जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, दीपावली से पहले इन ट्रेनों में टिकट कटना बंद

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

कार्यक्रम में नये मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौर ने कहा उनका प्रयास होगा कि चक्रधरपुर मंडल में बेहतर रेल सेवाएं उपलब्ध करायी जायें. इस अवसर पर विशेष रूप से सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, अंगिका समाज के रामाश्रय प्रसाद, शिव शंकर सिंह, अनिल सिंह के अलावा संजय सिंह, चंचल चक्रवर्ती, अभय चौबे, ललन यादव, विनय भूषण सिंह, कमल पांडेय, मदन दास, आनंद कुमार एवं विजय विश्वकर्मा उपस्थित थे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel