23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 16 तक टीसी कर्मचारी यूनियन चुनाव की होगी घोषणा

Jamshedpur News : टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन के चुनाव की घोषणा 16 जुलाई तक हो जायेगी. आगामी चुनाव को लेकर बुधवार तक यूनियन की कमेटी मीटिंग होगी.

बुधवार तक होगी यूनियन कमेटी मीटिंग

Jamshedpur News :

टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन के चुनाव की घोषणा 16 जुलाई तक हो जायेगी. आगामी चुनाव को लेकर बुधवार तक यूनियन की कमेटी मीटिंग होगी. जिसमें यूनियन चुनाव कराने का निर्णय लिया जायेगा. यूनियन के 19 कमेटी मेंबर और ऑफिस बियरर के 9 पद पर चुनाव होगा. पूरी चुनावी प्रक्रिया जुलाई माह में पूरी हो जायेगी. यूनियन का यह सातवां चुनाव होगा. पिछला चुनाव नवंबर-दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी. बाद में मई 2022 में चुनाव कराया गया था.

2022 में पहली बार चुना गया था यूनियन अध्यक्ष

टीसी कर्मचारी यूनियन का गठन 2005 में हुआ था. यूनियन के पहले अध्यक्ष गोपेश्वर लाल दास चुने गये थे. उनके निधन के बाद इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यूनियन के अध्यक्ष चुने गये. 24 मई 2020 को राजेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद टीसी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष उनके पुत्र सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह चुने गये. साल 2022 में पहली बार कर्मचारियों के बीच से दीप्तेंदु चक्रवर्ती अध्यक्ष चुने गये.

मुख्य बातें

2005 : टीसी कर्मचारी यूनियन का गठन, पहला चुनाव

2009 : यूनियन का दूसरा चुनाव2012 : तीसरा

2015 – चौथा2018 – पांचवां

नवंबर 2021 – मई 2022 में पूरा हुआ – छठा चुनाव

पदों का विवरण

अध्यक्ष: 01कार्यकारी अध्यक्ष: 01

महामंत्री: 01ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी: 01

कोषाध्यक्ष: 01वाइस प्रेसिडेंट: 02

असिस्टेंट सेक्रेटरी: 02कुल कमेटी मेंबर: 19

निर्वाचन क्षेत्र

एटीपी (असेंबली टेस्ट एंड पेंट): 5सिलिंडर ब्लॉक लाइन: 3कनेक्टिंग रॉड लाइन: 2

क्रैंक शॉफ्ट लाइन: 2 मटेरियल प्रिक्योरमेंट: 2क्वालिटी: 2 टूल इंजीनियरिंग: 1

सिलिंडर हेडलाइन: 1आफ्टर मार्केटिंग: 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel