नशे की हालत में तालाब में लगायी थी छलांग, फिर नहीं आया बाहर
गोताखोरों ने सोमवार की सुबह शव को तालाब से बाहर निकाला
Jamshedpur News :
टेल्को थाना क्षेत्र के सीटू तालाब में रविवार देर शाम नहाने के दौरान डूबने से 48 वर्षीय सूरज पूर्ति की मौत हो गयी. सूरज बिरसानगर जोन नंबर पांच का निवासी था और पेशे से पुट्टी मिस्त्री का काम करता था. वह रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूरज नशे की हालत में तालाब पहुंचा था. पहले उसने अपनी बेटी को नहलाया, फिर नहाने वाला मग पानी में फेंक दिया. उसकी पत्नी ने कहा कि जाओ मग लाओ और पानी में डुबकी लगाओ, नशा उतर जायेगा. पत्नी की बात सुनते ही सूरज ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन इसके बाद वह वापस बाहर नहीं आया.थोड़ी देर तक उसका कोई पता नहीं चलने पर पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया. मौके पर मौजूद दो युवकों ने तालाब में छलांग लगाकर उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर टेल्को पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोक दी गयी और लोगों को वहां से वापस घर भेज दिया गया. सोमवार की सुबह पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सूरज की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में गोताखोरों ने उसका शव तालाब से बरामद निकाल लिया. शव को देखकर पत्नी और परिजन फूट-फूट कर रो पड़े. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है