जिलिंगगोड़ा से बाइक से टेंपो का पीछा कर हरहरगुट्टू पहुंचे युवक
बेकाबू होकर टेंपो पलटा, की गयी तोड़फोड़
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के जिलिंगगोड़ा में शुक्रवार को बकरी चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने टेंपो चालक और उसके साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित टेंपो चालक चंदन मिश्रा और उसका साथी सन्नी यादव हरहरगुट्टू का रहने वाला है. घायल टेंपो चालक चंदन मिश्रा के अनुसार शुक्रवार वह अपने दोस्त सन्नी यादव के साथ जिलिंगगोड़ा में एक पैसेंजर को छोड़ने गया था. वहां से लौटने के दौरान सिगरेट पीने के लिए एक दुकान के पास रुके थे. उसी दौरान बाइक से नशे की हालत में पहुंचे दो युवकों से सन्नी यादव का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद चंदन और सन्नी टेंपो में सवार होकर वहां से निकल गये, लेकिन कुछ देर बाद पांच-छह बाइक पर सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. भागने के प्रयास में टेंपो हरहरगुट्टू में एक दुकान से टकराकर पलट गया. इसके बाद हमलावरों ने दोनों को लाठी-डंडों से पीटा और टेंपो में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों को बचायी. इसके बाद हमलावर वहां से चले गये. पुलिस ने घायल चंदन व सन्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.पुलिस के अनुसार, बकरी चोरी का आरोप झूठा है. यह पूरी घटना आपसी विवाद का नतीजा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है