Jamshedpur News :
विकासात्मक कार्य को देखते हुए दस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसका सर्कुलर जारी किया गया है. इसके तहत झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू 23 जून, टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू, चाईबासा-टाटानगर-चाईबासा मेमू, टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू 21 से 23 जून तक रद्द रहेगी. वहीं, टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू 22 जून को रद्द रहेगी. टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू, चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू, टाटानगर-खड़गपुर मेमू, खड़गपुर-टाटानगर मेमू 21 से 23 जून तक रद्द रहेगी. वहीं, धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 21 से 23 जून तक आद्रा तक ही चलेगी. आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पुरुलिया तक ही 21 से 23 जून तक चलेगी. आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल 22 जून को पुरुलिया तक ही चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है