Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजित किया गया. जिलाध्यक्ष ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि ऑपरेशन सिंदूर के जवानों ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए आतंकियों के नौ ठिकाने को ध्वस्त कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. इसके लिए जिला कांग्रेस ने सेना सेवा के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने हाथ उठा कर समर्थन दिया. दूसरा प्रस्ताव पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव जिलाध्यक्ष ने रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया. बैठक में कहा गया कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लिये गये निर्णय में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए हाथ में तिरंगा झंडा और महापुरुषों की तस्वीर लेकर भारत माता की जय, भारत की सेना जिंदाबाद का नारा लगाया. बैठक में कहा गया कि जमशेदपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली की घोषणा आने वाले समय में की जायेगी. रांची रैली को सफल बनाने एवं प्रखंड कमेटी एवं मंडल कमेटी को सहयोग प्रदान करने वाले नेताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. बैठक का संचालन उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, कमलेश कुमार पांडेय, केके शुक्ल, अवधेश कुमार सिंह, शफी अहमद खान, रामलाल प्रसाद पासवान, शशि कुमार सिन्हा आजि मुख्य रूप से शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है