Jamshedpur news.
ट्रेड यूनियन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कर्मचारियों का मदद करना है. उक्त बातें रविवार को वायर प्रोडक्ट यूनियन कार्यालय में जमशेदपुर महानगर इंटक की बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहीं. उन्होंने कहा कि शहर की तमाम कंपनियों में इंटक की यूनियनें हैं. कंपनी के अलावा प्राइवेट सेक्टर में काफी सारे ऐसे कर्मचारी हैं, जिनको सरकारी भत्ता नहीं दिया जाता है. उनकी बातों को कोई सुनने वाला नहीं है. इसी तरह और भी कई क्षेत्र हैं, जिसमें यूनियन का गठन कर कर्मचारियों की मदद की जा सकती है. उन्होंने यूनियन सदस्यों से इस तरह के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने की बात कही. वायर प्रोडक्ट यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह ने कहा किसी भी ठेकेदार मजदूर को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो हमलोग उसका समाधान निकलते हैं. बैठक में सर्वप्रथम टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता दिवंगत अरुण सिंह व एमटीएमएच यूनियन के सचिव पीजे राव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में अध्यक्ष राजेश सिंह राजू, बीरेंद्र उपाध्यय, देव कुमार, चंदा सिंह राजपूत, सायोनी समादार आदि मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र उपाध्याय ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है