Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड के मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल लंबित मानदेय व पंचायत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर बीडीओ सुमित प्रकाश मिला. प्रतिनिधिमंडल में बीडीओ से मांग की कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत मुखिया समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय लंबित है. मानदेय जल्द से जल्द भुगतान किया जाये. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर मासिक बैठक को नियमित करने, मनरेगा योजनाओं की सामग्री व मजदूरी भुगतान करने, पंचायत भवन व अन्य संस्थानों के बिजली बिल की समस्या को दूर करने, आवास प्लस योजना के तहत लंबित लाभार्थियों की समस्या का निष्पादन करने, पंचायत भवन व स्कूलों में सौर ऊर्जा की सुविधा देने और खराब चापाकल व जलमीनारों की मरम्मत आदि मांगों पर भी बीडीओ से चर्चा की. बीडीओ ने सभी समस्याओं सुनने के बाद यथाशीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में नीनू कुदादा, सिनगो मुर्मू, सुमी केराई, राकेश मुर्मू, कान्हू मुर्मू, सुनील किस्कू, जोबा मार्डी, चंपा माझी, सालगे हांसदा, सुमन सिरका, सुजाता हांसदा समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है