26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव की बजी डुगडुगी

टिमकेन कंपनी की मान्यता प्राप्त टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 30 मार्च 2025 को समाप्त हो गया है.

वरीय संवाददाता,जमशेदपुर

टिमकेन कंपनी की मान्यता प्राप्त टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 30 मार्च 2025 को समाप्त हो गया है. वर्ष 2025-2028 की अवधि के लिए टिमकेन वर्कर्स यूनियन का चुनाव अप्रैल माह में ही होगा. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री एसएन सिंह चुनाव पदाधिकारी बनाये गये हैं. सोमवार को एसएन सिंह चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. शनिवार को यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो और महामंत्री विजय कुमार के हस्ताक्षर से चुनाव को लेकर नोटिस यूनियन कार्यालय में चस्पा कर दी गयी. टिमकेन यूनियन के पिछले चुनाव में विजय यादव खेमे ने जीत का परचम लहराया था .

15 कमेटी मेंबर, 13 ऑफिस बियरर पद के लिए होगा चुनाव

टिमकेन वर्कर्स यूनियन के 15 कमेटी मेंबर और 13 ऑफिस बियरर पद के लिए चुनाव होगा. कमेटी मेंबरों का चुनाव संबंधित विभाग के कर्मचारी वोट से करेंगे, पर पदाधिकारियों का चुनाव पूरी कंपनी के कर्मचारियों के वोट से होगा. जमशेदपुर में टिमकेन ही एक मात्र यूनियन है, जहां के पदाधिकारियों को सभी कर्मचारी सीधे वोट से चुनते हैं. अन्य यूनियन में पदाधिकारियों का चुनाव कमेटी मेंबरों द्वारा होता है. टिमकेन यूनियन का कार्यकाल 30 मार्च को समाप्त हो गया है. नया चुनाव 2025-2028 के लिए करवाया जायेगा. यूनियन के 15 कमेटी मेंबरों में 13 विजय खेमे के चुनाव जीते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel