Jamshedpur news.
झारखंड मजदूर यूनियन की ओर से एक मई को मजदूर दिवस पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन का आयोजन अतिथि भवन निर्मलनगर भुइयांडीह में होगा. इसमें कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधानसभा के विधायक चंपाई सोरेन मौजूद रहेंगे.इसके साथ ही सम्मेलन में झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य जगहों से यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह जानकारी रविवार को झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने भालुबासा के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि मजदूर के बिना उद्योग असंभव है. बावजूद इसके मजदूरों के अन्याय व अत्याचार किया जाता है. उद्योग से मजदूरों का परिवार चलता है, इसलिए मजदूर प्रबंधन के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन यदि जब अन्याय हद से ज्यादा हो जाये, तो वे आंदोलन का रास्ता भी चुनते हैं. मजदूर दिवस सम्मेलन में मजदूरों के विभिन्न मुद्दों पर चिंतन और मंथन किया जायेगा. साथ ही मजदूरों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने की बिगुल को फूंका जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में शंकर राव, ढुलू मंडल, सुनील दास, संजय बाग, निमाई मंडल, उमाकांत दास, कुंज विभार, चेतन मुखी, कमल यादव, मनु मंडल, धीरेंद्र सिंह, प्यारेलाल साहू, सुनील गोराई, शिबू नामता समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है