Jamshedpur news.
सेंदरा पर्व को लेकर आदिवासी वेलफेयर फाउंडेशन ने वन विभाग के साथ मिलकर रविवार को जागरूकता अभियान चलाया. फाउंडेशन के निदेशक सह पर्यावरणविद विक्रांत तिवारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह समझाना है कि सेंदरा पर्व को बिना वन्य जीवों का शिकार किये भी प्रतीकात्मक रूप में मनाया जा सकता है, जिससे प्रकृति का सम्मान बना रहे और परंपरा भी जीवित रहे. डॉ तिवारी और मुख्य वन संरक्षक ने मिलकर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया कि वे वन विभाग के साथ मिलकर समुदाय में संवेदनशील संवाद स्थापित करें और वन्य जीवों के शिकार को रोकने में सहयोग करें. इस अवसर पर फाउंडेशन के विवेक कुमार, रोहित प्रसाद, फणी भूषण महतो, सूर्यकांत सिंह, सिराज मुर्मू, डोमन सिंह और अन्य कई स्वयंसेवक, जो बोड़ाम और पटमदा ब्लॉक के स्थानीय गांवों से थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है