Jamshedpur news.
कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने मंगलवार को सर्किट हाउस में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को शॉल ओढ़ा कर एवं भगवत गीता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया. श्री ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत एजेंसी स्टाफ को पिछले 11 माह से वेतन नहीं मिला है. लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण इन कर्मचारियों का जीवनयापन अत्यंत कठिन हो गया है. अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कोल्हान विश्वविद्यालय में संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक है. पिछले 11 महीनों से अनुबंधित शिक्षकों का अनुबंध नवीनीकरण नहीं हुआ है और उन्हें आठ माह से वेतन भी प्राप्त नहीं हो पाया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हो रही है. श्री ठाकुर ने जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की जर्जर स्थिति की जानकारी भी दी. श्री ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल ने उनके सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जल्द बैठक आयोजित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है