Jamshedpur news.
सिख धर्म विचारक और प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरुद्वारों की प्रधानगी को लेकर आये दिन हो रहे विवादों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. अपील करते हुए कहा कि गुरु घरों में प्रमुख सेवादारों का चयन प्रधानगी नहीं, बल्कि सेवा भावना के आधार पर होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारों को राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा, विनम्रता और समर्पण का केंद्र बनाना चाहिए. कहा कि वे इस विषय में अपनी भावनाएं और सुझाव सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के समक्ष रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है