26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. पल्मोनरी हाइपरटेंशन से पीड़ित नवजात का टीएमएच में ही चल रहा इलाज

रिम्स व रांची के रानी चाइल्ड केयर में भी आयन थेरेपी की सुविधा नहीं

Jamshedpur news.

पल्मोनरी हाइपरटेंशन नामक बीमारी से ग्रसित पांच दिन के नवजात का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. इस स्थिति में बच्चे को तत्काल आयन थेरेपी की जरूरत है, जिसका इलाज टाटा मेन हास्पिटल में उपलब्ध नहीं है. नवजात के पिता जो एक प्राइवेट एकाउंटेंट का काम करते हैं, उन्होंने बताया कि रांची रिम्स व रांची रानी चाइल्ड केयर में भी संपर्क किया गया, लेकिन वहां भी इसकी सुविधा नहीं है. अभी अगर कोलकाता या दिल्ली लेकर जाते हैं, तो उसमें भी काफी समय लगेगा. इस कारण परेशानी हो सकती है. इसके कारण हम लोग टीएमएच में ही इसका इलाज करा रहे हैं. यहां उसकी स्थित स्थिर हो रही है. अभी उसको कहीं भी ले जाने की स्थिति में नहीं है. उसकी स्थित स्थिर होने के बाद ही कहीं ले जाया जा सकते है.

हम लोग परिजन व टीएमएच के संपर्क में हैं : सीएस

इधर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि उपायुक्त द्वारा इलाज की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. इसे रांची भेजने के लिए एंबुलेंस सहित अन्य तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन अभी परिजन यहीं इलाज कराने की बात कहकर ले जाने को तैयार नहीं हैं. हम लोग परिजन व टीएमएच के संपर्क में हैं. जब उन लोगों द्वारा कहा जायेगा, तो उनको भेज दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की लगायी थी गुहार

ज्ञात हो कि किसी व्यक्ति द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगायी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को संज्ञान लेते हुए समुचित मदद करने का निर्देश दिया था. वहीं जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel