Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में जाने वाले रास्ते में बरसात के कारण कीचड़ हो गयी है. इस कारण अस्पताल में आने-जाने वाले कर्मचारियों, डॉक्टरों व मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा परेशान मोटरसाइकिल लेकर जाने वालों को हो रही है. रास्ता खराब होने के कारण लोग गिर रहे हैं. उपस्थित लोगों ने बताया कि अभी तक तीन से चार लोग मोटरसाइकिल के साथ गिर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है