Jamshedpur news.
बागबेड़ा सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एमए अंसारी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीम के सदस्यों ने बागबेड़ा सहित आसपास इलाकों में घुम कर लोगों को गंदे पानी व मच्छर जनित बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही लोगों को जांच की. उसके बाद ही नया बस्ती बागबेड़ा स्थित उत्तरी बागबेड़ा ग्राम पंचायत में एक मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जहां लगभग 50 लोगों की जांच करने के साथ ही जरूरत के अनुसार दवा दी गयी. इस टीम के प्रभारी के अलावा एमपीडब्ल्यू बबलू मन्ना, एएनएम पुष्पा देवी, सीएचओ गीता महतो, राखी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.सदर अस्पताल में पूरी है तैयारी
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि बागबेड़ा व उसके आसपास स्थित घरों में बरसात का पानी भर गया था. बरसात खत्म होने के बाद कई घरों व उसके आसपास गंदगी जमा हो गयी. इससे चर्म रोग सहित अन्य बीमारी फैल सकती है. इसको देखते हुए मेडिकल टीम गठित की गयी है, जो दो से तीन दिनों तक शिविर लगाकर लोगों की जांच करते हुए लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करेगा. शिविर में जांच के दौरान अगर कोई गंभीर मरीज मिलता है, तो उसके लिए सदर अस्पताल में दो बेड सुरक्षित रखते हुए अस्पताल में हर प्रकार की दवाएं उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है