Jamshedpur news.
जाकिरनगर वेस्ट स्थित कुंवर सिंह बस्ती में शुक्रवार को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री और भोजन का वितरण किया. जुमे की नमाज के बाद ट्रस्ट के कार्यकर्ता पुड़ी, चना, ब्रेड, केला, सेब और मिनरल वाटर को लेकर प्रभावित मुहल्लों में पहुंचे. इस कार्य में ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, जीतू कुमार, हाजी फिरोज असलम, शाहिद परवेज, सुहैल अख्तर अंसारी, मो फिरोज आलम, आफताब आलम, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है