Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से मार्च माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को मंगलवार को टाटा मोटर्स यूनियन प्रागंण में यूनियन की ओर से सामूहिक विदाई सह सम्मान दिया गया. यूनियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुल 22 सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल व स्मृति चिह्न देकर महामंत्री आरके सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभवों को साझा किया. कर्मचारियों ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि हमें टाटा समूह से जुड़ने का अवसर मिला. महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आपके हर सुख-दुख में यूनियन साथ में है. उन्होंने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और पैसे का सही जगह पर निवेश की बात कही. कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया. समारोह को कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा व एचएस सैनी ने भी संबोधित किया.सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी :
उत्तम चंद्र कर, अर्जुन प्रसाद, मोहानाम वी, कन्हाई सोरेन, राकेश कुमार, मोहम्मद नसीम अख्तर, अजीत कुमार दास, शमीम अख्तर अंसारी, मीर नुरूल अहमद, जसपाल सिंह, शौकत अली, हरिनारायण सिंह, विनोद कुमार झा, अरुण कुमार दास, अशोक कुमार शर्मा, हरविंदर सिंह, शाकिर अली, संतोष कुमार स्वाइन, रामजन्म यादव, विनय कुमार, सुशील कुमार तुबिद व अजीज खान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है