Jamshedpur news.
टिमकेन कंपनी से सेवानिवृत्त हुए चार कर्मचारियों को शनिवार को यूनियन की ओर से शॉल ओढ़ा, पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में कोन सेल डिपार्टमेंट से एन उमाशंकर प्रसाद, रोलर सेल से पीए जैकब, रेल सेल से आर मनोहर व रोलर क्वालिटी से बीबी महतो शामिल हैं. यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की. सभी कर्मचारियों को डिपार्टमेंट से भी विदाई दी गयी. कर्मचारियों ने 30 से 35 साल तक सर्विस के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. इस मौके पर महामंत्री विजय यादव, रवींद्र प्रसाद, सुधीर राय, पवन शर्मा, कमलेश यादव, आरके बर्मा, शुभाशीष प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, बबलू कर्मकार, नरेंद्र गुप्ता, श्रीनिवास यादव, इंद्रदेव मंडल, चंद्रशेखर, पीसी सिनहा, अशोक सिह, सुदामा प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद, राजेश सिंह, सुनील कुमार, रवितेश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है