Jamshedpur news.
विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होनेवाले बागुनहातु निवासी सह बीएसफ के जवान धीरज कुमार राय और उनके छोटे भाई निकेश कुमार राय का नागरिक अभिनंदन किया. कहा कि दोनों भाइयों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेकर पूरे देश के साथ जमशेदपुर का गौरव बढ़ाया है. विधायक पूर्णिमा साहू ने उनके आवास पहुंचकर धीरज राय और निकेश राय को अंगवस्त्र भेंटकर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और आभार जताया. साथ ही दोनों जवानों के माता-पिता और उनकी धर्मपत्नी को भी अंगवस्त्र और मिठाई खिलाकर कृतज्ञता व्यक्त की. ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे बीएसएफ जवानों ने सीमा पर बने हालात और अभियान के अनुभव साझा किये. इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे.विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादियों ने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन कायर आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर बता दिया है कि हमारे देश की बहन- बेटियों के सिंदूर की कीमत क्या होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है