Jamshedpur news.
शहर से सटे करीब 100 साल पुराने ग्रामीण क्षेत्र वर्तमान में अर्द्ध विकसित बागबेड़ा के आठ पंचायत, कीताडीह, परसुडीह, घोड़ाबांधा, छोटागोविंदपुर समेत अन्य पंचायत शहरी निकाय में शामिल हो सकते हैं. इससे जमशेदपुर प्रखंड के कई पुराने पंचायतों की भौगोलिक स्थिति व पहचान शहरी होने वाली है. इसके लिए डीडीसी अनिकेत सचान के नेतृत्व अधिकारियों की एक टीम आकलन करेगी. टीम में जमशेदपुर के बीडीओ, जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारी समेत अन्य को शामिल किया गया है.भौगोलिक इलाका बदलने से वर्तमान पंचायत निकाय में शामिल हो जायेगा
सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2011 जनगणना होगा आधार, सीमा, आबादी, पानी, बिजली, सड़क समेत मौलिक सुविधाएं, यातायात सुविधा, जीवनशैली आदि को लेकर विस्तृत सर्वे किया जायेगा. जल्द शुरू होने वाले इस सर्वे में जमशेदपुर प्रखंड के 55 पंचायतों में वैसे पंचायत, जो शहर से सटे हैं और वर्तमान में अर्द्ध विकसित शहर की श्रेणी के हैं व रहन-सहन शहरी क्षेत्र के अनुरूप हैं, वहां के आम लोग, प्रतिनिधि, महिलाओं, युवा आदि से बात की जायेगी. भौगोलिक इलाका बदलने से वर्तमान पंचायत निकाय में शामिल हो जायेगा. यहां बता दें कि छोटागोविंदपुर, बागबेड़ा, कीताडीह, परसुडीह ग्रामीण पंचायत के बावजूद बिजली टैरिफ, टेलीफोन टैरिफ की दरें, वाटर टैक्स शहरी टैरिफ के अनुरूप लंबे समय से है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है