Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में ओपीडी की शुरूआत हो गयी है. वहीं मरीजों की भीड़ भी लगनी शुरू हो गयी है. अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. नया अस्पताल में इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. लोग जानकारी के अभाव में भटक रहे है. यहां तक कि वहां काम कर रहे कर्मचारियों को भी अभी तक अस्पताल के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे लोग भी नहीं बता पा रहे हैं. इसे लेकर अस्पताल में पूछताछ केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही है. अस्पताल में पूछताछ केंद्र नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि जल्द ही गेट के पास पूछताछ केंद्र खोला जायेगा, ताकि मरीजों को वहां से सही जानकारी मिल सके. इससे उन लोगों को भटकने की जरूरत नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है