Jamshedpur news.
साकची पुरानी किताब लाइन के अलावा जेल चौक रोड और पुराना कोर्ट रोड में मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 से दो घंटे तक वाहनों का महाजाम लग गया. कारण था कि जेपी सेतु बस स्टैंड से एमजीएम अस्पताल जाने वाले मार्ग में सड़क मरम्मत होने के कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा दोपहर में बारिश होने के कारण लोग सड़क पर वापन पार्क कर दुकान व अन्य स्थानों में छिपने लगे. इस कारण सड़क पर जाम लग गया. बारिश कम होने के बाद लोग आगे निकलने के प्रयास में धीरे-धीरे जाम में फंसते चले गये. इसी बीच स्कूलों में छुट्टी होने पर बच्चे भी जाम में फंस गये. एक ओर वाहनों का जाम और दूसरी ओर रिमझिम बारिश से लोग खासे परेशान दिखे. जाम की जानकारी होने पर ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला और धीरे-धीरे वाहनों का जाम खुलवाया. अपराह्न करीब ढ़ाई बजे के बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है