Jamshedpur News :
देश में सरसों के घटते उत्पादन का सीधा असर सरसों तेल की कीमतों पर दिखने लगा है. चालू जुलाई माह के पहले ही पखवाड़े में सरसों तेल के प्रमुख ब्रांडों की कीमतों में तेजी आयी है. परसुडीह मंडी, साकची मंडी समेत शहर के थोक बाजारों में बीते 48 घंटे के भीतर हाथी और बापू ब्रांड के तेल के दामों में 8-8 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. बुधवार को इंजन ब्रांड के तेल की कीमत में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं, सलोनी ब्रांड के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि देखी गयी.खुदरा बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है. अचानक बढ़े दामों से घरेलू बजट पर असर पड़ा है. आगे भी दाम बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है.
ब्रांड सोमवार का मूल्य बुधवार का मूल्य
हाथी 173 रुपये प्रति लीटर 180 रुपये प्रति लीटरबापू 168 रुपये प्रति लीटर 175 रुपये प्रति लीटरइंजन 185 रुपये प्रति लीटर 188 रुपये प्रति लीटरसलोनी 170 रुपये प्रति लीटर 172 रुपये प्रति लीटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है