Jamshedpur news.
माझी बाबा चुनका मार्डी के नेतृत्व में विभिन्न पंचायत के मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू से साकची स्थित उनके कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बागबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों को नगर निकाय में शामिल करने के मुद्दे पर उनसे बातचीत की. उन्होंने पंचायत क्षेत्र को नगर निकाय में शामिल करने के विरोध में छेड़े गये आंदोलन को समर्थन देने की भी मांग की. जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने उनके आंदोलन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान माझी बाबा चुनका मार्डी ने कहा कि एक ओर पेसा कानून को लागू करने की बात हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. यह बिलकुल ही समझ से परे है. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्रों को नगर निकाय में शामिल करने का पुरजोर विरोध किया जायेगा. पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने से स्वशासन व्यवस्था का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. साथ ही गांव देहात में रहने वाले गरीब तबके के लोग नगर निकाय के विभिन्न टैक्स आदि को देने में सक्षम नहीं हैं. प्रतिनिधिमंडल में चुनका मार्डी, कान्हू मुर्मू, जोबा मार्डी, धनमुनी मार्डी, कुसुम पूर्ति, सुमी केराई, सुनील किस्कू, सुमन सिरका, मनोज मुर्मू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है