Jamshedpur news.
रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा जुलूस सुरक्षित गुजरने को लेकर जुगसलाई इलाकों को छोड़कर शहर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडल (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) में अपराह्न तीन बजे से लेकर रात 11 बजे तक कुल नौ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में सोमवार को अपराह्न तीन बजे से लेकर रात 12 बजे तक कुल 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह इंतजाम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड प्रशासन ने किया है. इसके अलावा रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा जुलूस यदि किसी मुहल्ले से नहीं गुजरेगा या फिर किसी मुहल्ले में अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होगी, उस मुहल्ले में बिजली आपूर्ति बंद नहीं की जायेगी. इसी तरह यदि किसी मुहल्ले में एक झंडा के बाद दो-तीन घंटे बाद दूसरा झंडा गुजरने का मामला होगा, तो बीच में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति की जायेगी. कुल मिलाकर रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा जुलूस सुरक्षित ढंग से गुजरने और कम से कम बिजली आपूर्ति बंद हो, को लेकर बिजली जीएम अजित कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को आदेश दिया है. जीएम श्री कुमार ने बताया कि बिजली काटने व बहाल करने से पूर्व तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट पर ही बिजली विभाग कदम उठायेगी.कोल्हान : बिजली की कहीं कोई समस्या हो, तब यहां फोन करें
बिजली जीएम अजित कुमार ने रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा-जुलूस को लेकर बिजली आपूर्ति काटने, चालू करने के अलावा बिजली की कहीं कोई समस्या होने पर जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडल में कंट्रोल रूम में कार्यपालक अभियंता को अलर्ट रूम के बतौर अधिकारी को अलर्ट रहने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है