Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति में स्थित दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. चोर गिरोह ने बीना गुप्ता की दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखे दो पेटी सरसों तेल की चोरी कर ली. वहीं उसके पड़ाेस की दुकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन उसमें से कोई सामान चोर नहीं ले गये. घटना रविवार देर रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया कि कृषि बाजार समिति की कुछ दुकानों का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. एक दुकान से दो पेटी सरसों तेल की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है