28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. छह मई को संविधान बचाओ रैली में पूर्वी सिंहभूम से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे

जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Jamshedpur news.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक कांग्रेस कार्यालय बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं सम्मानित अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि हमारे भारत का संविधान बाबासाहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर जी ने रचा है. वर्तमान में भाजपा के कारण मूल संविधान पर खतरे में आ गयी है. इसी उद्देश्य से आगामी छह मई को रांची में पुराना विधानसभा मैदान के पास धुर्वा में सुबह 10:30 बजे से संविधान बचाओ रैली का वृहद आयोजन किया गया है. रैली में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विशिष्ट अतिथि महामंत्री केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी के राजू, सहित झारखंड के वरिष्ठ नेतागण रैली को संबोधित करेंगे. रैली का अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे. संगठन स्तर जिला अध्यक्ष, सभी विधायक, सभी मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता को आमंत्रित किया जा रहा है. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की बात सर्वप्रथम उठाया. इस पर भाजपा को बाध्य होकर बिल लाना पड़ा और राहुल गांधी की जीत हुई है.

बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी नरसंहार में मृत लोगों की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. सभी कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एक साथ जमशेदपुर के आमबगान मैदान से छह मई को सुबह 7:00 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. बैठक में अग्रणी संगठन विभाग के चेयरमैन भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel