Jamshedpur News :
भुइयांडीह के छायानगर में टकलू लोहार की पत्नी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में भुइयांडीह छायानगर निवासी समीर जेना, टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्रीनगर निवासी विजय तिवारी उर्फ गोलू और छायानगर निवासी अभिषेक कुमार सिंह शामिल हैं. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि वारदात की शिकायत मिलने के महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ एक अन्य देसी कट्टा और तीन गोली बरामद की है. इसके अलावा एक खोखा भी बरामद किया है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार समीर जेना भुइयांडीह में टकलू लोहार हत्याकांड में जेल गया था. कुछ माह पूर्व ही वह जेल से छूटा है. मंगलवार की रात समीर ने टकलू लोहार के बेटा प्रिंस को जान से मारने की धमकी दी थी. टकलू की पत्नी रीतु जब इसकी शिकायत करने समीर के घर गयी, तो समीर ने हवाई फायरिंग कर दी थी. फायरिंग के दौरान समीर के साथ उसका साथी अभिषेक सिंह भी था. फायरिंग के बाद उनलोगों ने हथियार व गोली टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्रीनगर निवासी विजय तिवारी उर्फ गोलू को रखने के लिये दे दिया था. इस मामले में वारदात के बाद भागने में प्रयुक्त की बाइक भी जब्त कर ली गयी है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फायरिंग की शिकायत मिलने पर डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद की अगुवाई में टीम गठित की गयी. जिसमें सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार समेत अन्य को शामिल किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है