काला बाबू के खिलाफ मानगो, आजादनगर और बोड़ाम थाना में कई मामले हैं दर्ज
Jamshedpur News :
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-9 में मंगलवार रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में शाहिद अली उर्फ काला बाबू (निवासी क्रॉस रोड नंबर-14 बी), मोहम्मद महबूब उर्फ टिंकू और फैसल अख्तर (निवासी जवाहरनगर रोड नंबर-9) शामिल है. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल और 13 गोली बरामद की है.सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आपसी विवाद में इन युवकों ने मोहम्मद अली पर फायरिंग की थी. सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पहले खोखा नहीं मिला, लेकिन बाद में एक खोखा बरामद हुआ.
इसके बाद डीएसपी (हेडक्वार्टर-1) भोला प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी, जिसमें थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद भी शामिल थे. एक घंटे के भीतर शाहिद अली को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद किया गया. इसके बाद अन्य दो आरोपी भी पकड़े गये. सिटी एसपी के अनुसार, काला बाबू के खिलाफ मानगो, आजादनगर और बोड़ाम थाना में कई मामले दर्ज हैं. महबूब उर्फ टिंकू के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पीड़ित मोहम्मद अली के बयान पर मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है