Jamshedpur News :
टाटानगर आरपीएफ ने चोरी के रेलवे केबल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी संजय नगर निवासी कालू यादव और राज राव शामिल है. ये लोग ट्रेनों के केबल की चोरी कर एक स्क्रैप कारोबारी के पास बेचते थे. उनकी निशानदेही पर आरपीएफ ने बागबेड़ा नया बस्ती निवासी सुरेश पोद्दार को भी गिरफ्तार किया, जो स्क्रैप टाल के मालिक हैं. वह चोरी का माल खरीदता था. इन तीनों को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है