जमशेदपुर. नर बाघ का नाम “रुद्र” और मादा बाघिन का नाम “मेघना” होगा. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) ने जमशेदपुर लौहनगरी के नागरिकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद बाघ और बाघिन के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने गत 21 मार्च को नागपुर जू से आये नये बाघ और बाघिन के लिए नाम सुझाव देने के लिए जमशेदपुरवासियों से आग्रह किया था. जमशेदपुर के नागरिकों ने इस पहल में जबरदस्त रुचि दिखायी और अपने पसंदीदा नाम एसएमएस (एसएमएस) और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे. 24 मार्च प्रतिभागिता की अंतिम तिथि तक कुल 318 लोगों ने बाघ और बाघिन के लिए नाम सुझाये. इसके बाद जूलॉजिकल पार्क प्रशासन ने एक समिति गठित की, जिसने नर और मादा बाघ के लिए सर्वोत्तम नामों का चयन किया. समिति ने नामों के चयन में उनकी लोकप्रियता, प्रासंगिकता और पशुओं के स्वभाव के अनुरूप अर्थ को प्राथमिकता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है