22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सोनारी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, एमडी तक की हो रही चेकिंग

Jamshedpur News : देशभर में एयरपोर्ट सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील द्वारा संचालित सोनारी एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को नये सिरे से दुरुस्त किया गया है.

दीवारों की हो रही मरम्मत, हर एंट्री प्वाइंट पर फ्रिस्किंग अनिवार्य

Jamshedpur News :

देशभर में एयरपोर्ट सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील द्वारा संचालित सोनारी एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को नये सिरे से दुरुस्त किया गया है. अब यहां एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन समेत टाटा स्टील के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को भी सख्त चेकिंग और फ्रिस्किंग से गुजरना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर रोजाना कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान संचालित हो रही है. कदमा की ओर से यात्रियों की इंट्री और सोनारी की ओर से अधिकारियों के आने-जाने की सुविधा है, लेकिन दोनों गेट पर अब बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामान की स्कैनिंग और व्यक्ति की जांच अनिवार्य कर दी गयी है.

64 राज्य पुलिसकर्मी विशेष प्रशिक्षण के साथ एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं. कोई भी बिना पहचान पत्र के ड्यूटी नहीं कर सकता. दोनों ओर से हाजिरी और चहारदिवारी के चारों ओर नियमित गश्त की जा रही है.

एयरपोर्ट की पूरी चहारदिवारी को ऊंचा कर मजबूत किया जा रहा

सुरक्षा समीक्षा के दौरान पता चला कि एयरपोर्ट की चहारदिवारी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है. अब इसे ऊंचा कर मजबूत किया जा रहा है और संपूर्ण सेफ्टी ऑडिट कराया जा रहा है.

हवाई जहाज को बर्ड हिट से बचाना प्राथमिकता

हवाई जहाज को टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान बर्ड हिट से बचाव भी प्राथमिकता में है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिला प्रशासन से आसपास की मटन और चिकन दुकानों को हटाने का आग्रह किया है. फिलहाल सोनारी साइड से ही उड़ानें संचालित हो रही हैं, क्योंकि कदमा की तरफ रनवे में इमारतें बाधक बन गयी हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

टाटा स्टील के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि

सोनारी एयरपोर्ट की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. सुरक्षा को लेकर राज्य की पुलिस के अधिकारी तैनात हैं. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के सारे मानकों का पालन करते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाय गये हैं. इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है. चहारदिवारी को हमलोग नये सिरे से बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel