तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक दुकान में हथियार का भय दिखाकर तीन युवकों ने लूटपाट की और महिला के साथ छेड़खानी की. पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र ने बागबेड़ा थाना में गोलू शर्मा, राहुल शर्मा और सोनू शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. तीनों आरोपी आपस में भाई बताये जा रहे हैं. शिकायत के अनुसार, गोलू शर्मा शराब की बोतल लेकर दुकान पर पहुंचा और पानी की बोतल, ग्लास व कुछ खाने का सामान मांगा. नशे की हालत में उसने पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी और रंगदारी मांगने लगा. इसके बाद उसने गल्ला से करीब पांच हजार रुपये निकाल लिए. कुछ देर बाद तीनों भाई दोबारा दुकान पर लौटे और सुरेंद्र से मारपीट करने लगे. इसी दौरान सुरेंद्र की पत्नी मौके पर पहुंची, तो राहुल और सोनू ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की. जब लोगों की भीड़ जुटी तो तीनों भाई मौके से फरार हो गये. गोलू ने उसे तीन दिन के भीतर गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी है. सुरेंद्र ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा बागबेड़ा मंडल के महामंत्री सूरज कुमार की हत्या के मामले में गाेलू शर्मा आरोपी है. गोलू आजीवन कारावास का सजायाफ्ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है