Jamshedpur News :
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सहायक कंपनी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरइएल) ने एनएचपीसी लिमिटेड के साथ अपना पहला बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते (बीइएसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच 120 एमडब्ल्यूएच बीइएसएस बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौता हुआ है. इस ऊर्जा का उपयोग केरल राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड करेगा. यह पहल 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म इंधन क्षमता हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य का समर्थन करती है. विद्युत मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यान्वित की जा रही यह परियोजना 12-वर्षीय बीइएसपीए के तहत संचालित होगी. परियोजना को 15 महीनों के भीतर चालू करने की योजना है, जो भंडारण को चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रिड लचीलेपन के एक प्रमुख एनेबलर के रूप में स्थापित करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है