Jamshedpur news.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार साकची रवींद्र भवन सभागार में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों के जियो फेंसिंग कार्य को लेकर एक दिवसीय हैंड ऑन ट्रेंनिंग कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया. इसमें बीएलओ-सुपरवाइजर, अमीन, आवास समन्वयक एवं सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया गया. संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया. प्रतिभागियों को मतदान केंद्रों के जियो फेंसिंग कार्य के लिए नजरी नक्शा, की मैप, गूगल मैप तथा कैड व्यू की जानकारी दी गयी.प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को 12 टीमों में विभाजित कर चार मतदान केंद्र बनाये गये. इसमें टैगोर एकेडमी (मकसं 170, 171) एवं विवेकानंद उच्च विद्यालय, चेनाब रोड (मकसं 172, 173) पर फील्ड स्तर पर जियो फेंसिंग के लिए नजरी नक्शा की प्रति, टर्निंग पॉइंट निर्देशांक फॉर्म व की मैप के आधार पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रक्रिया की जांच चार अलग-अलग करेक्शन टीम द्वारा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है