27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : फोटोथेरेपी व एक्सीमर लेजर थेरेपी से सफेद दाग का इलाज संभव : डॉ आर कुमार

Jamshedpur News : विश्व सफेद दाग दिवस को लेकर रविवार को आइएमए भवन साकची में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

सेमिनार में शहर के 50 से अधिक डॉक्टर हुए शामिल

Jamshedpur News :

विश्व सफेद दाग दिवस को लेकर रविवार को आइएमए भवन साकची में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में उपस्थित शहर के चर्मरोग विशेषज्ञों ने सफेद दाग का अत्याधुनिक तरीके से हो रही इलाज पर चर्चा की. इस बार विश्व सफेद दिवस की थीम है भविष्य की ओर देखना, इसको लेकर उपस्थित डॉक्टरों ने चर्चा की. इस सेमिनार में उपस्थित आइएडीवीएल के राज्य के सचिव व चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ आर कुमार ने कहा कि अगर किसी मरीज का दवा व मलहम से सफेद दाग ठीक नहीं हो रहा है, तो उसका फोटोथेरेपी व एक्सीमर लेजर थेरेपी से इलाज संभव है. यह एक अत्याधुनिक मशीन है जिसके माध्यम से कम खर्च पर सफेद दाग को हटाया जा सकता है. इस दौरान आइएमए अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी, डॉ एएन झा, डॉ पीके बराला, डॉ. दीप अनुराग, डॉ संतोष गुप्ता, डॉ राम कुमार, डॉ बी प्रधान, डॉ एसएन सिंह सहित शहर के 50 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे.

सफेद दाग हटाने में लेजर व फोटोथेरेपी सर्जरी काफी लाभदायक : डॉ राजीव ठाकुर

शहर के जाने माने चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ राजीव ठाकुर ने बताया कि जब दवा से सफेद दाग ठीक नहीं होता है तो उसका लेजर या फोटोथेरेपी के माध्यम से सर्जरी की जाती है. इसके तहत मरीज के जांघ से चमड़ा लेकर सफेद वाले जगह पर लगाया जाता है. इस सर्जरी के करने के दो से तीन माह में मरीज का सफेद दाग हट जाता है. उन्होंने वीडियो के माध्यम से किये गये ऑपरेशन की जानकारी देने के साथ डॉक्टरों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया. उन्होंने कहा कि लेजर सर्जरी से किसी भी तरह के दाग को कम किया जा सकता है, उसे पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता.

सफेद दाग एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव : डॉ निकिता गुप्ता

चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ निकिता गुप्ता ने बताया कि वास्तव में सफेद दाग एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो संक्रामक नहीं है और न ही छूने से फैलती है. यह एक त्वचा विकार है, जिसमें शरीर के कुछ हिस्से अपना रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं. अगर इसका सही ढंग से इलाज कराया जाये तो यह ठीक हो सकता है. इस बीमारी के चलते शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर को ही नुकसान पहुंचाने लगती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel