ट्राइबल एमएसएमई एक्सीलेंस अवॉर्ड की तिथि पर होगी चर्चा
Jamshedpur News :
सोनारी स्थित टीसीसी में 8 जुलाई को ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में 14-15 उत्पादों को लेकर विनिर्माण के क्षेत्र में चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. साथ ही सितंबर के महीने में रांची में होने वाले ट्राइबल एमएसएमई एक्सीलेंस अवॉर्ड पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कई ट्राइबल उद्यमी व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. जीरो लेबल से बिजनेस को शुरू करने के बाद करोड़ों की कंपनी चला रहे हैं. साथ ही सैकड़ों लोगों को रोजी-रोजगार दे रहे हैं. ऐसे में सफल ट्राइबल उद्यमियों को सोशल इंटरप्रेन्योर, बेस्ट स्टार्ट अप, बेस्ट बिजनेस सरीखे विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ट्राइबल एमएसएमई एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजन करने का मूल मकसद नये ट्राइबल उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है. साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर नये लोग भी व्यवसाय से जुड़ सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है