Jamshedpur news.
बिरसानगर संडे मार्केट में गुरुवार को बिरसा सेवा दल पंचायत समिति की एक बैठक हुई. बैठक में नौ जून को आयोजित होने वाले भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ जून की बिरसा पहाड़ी में सुबह सात बजे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. वहीं शाम में दीप जलाकर विशेष प्रार्थना की जायेगी. संध्या प्रार्थना कार्यक्रम में विभिन्न समाज व समुदाय के प्रतिनिधि, राजनीति दल से जुड़े लोग और मंत्री-विधायक भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष- गोपाल लोहार, सचिव-प्रकाश कोया, कोषाध्यक्ष- संतोष सांडिल व रोनाल्ड को जिम्मेदारी दी गयी है. इस अवसर पर जयसिंह मुंडा, कृष्णा कर्मकार, राजू कर्मकार, विजय मुंडा, दारा सिंह भूमिज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है