Jamshedpur news.
भाजपा साकची पूर्वी मंडल के अध्यक्ष युवराज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गये लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साकची शहीद चौक के पास किया गया. इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू उपस्थित हुए. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे भारत के इतिहास का अब तक का सबसे भयावह विमान हादसा बताया. इस दौरान हेमंत साहू, ध्रुव मिश्रा समेत अन्य कई कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है