Jamshedpur news.
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको लाइट सिंग्नल के पास बुधवार को ट्रक और टेंपो में टक्कर हो गयी. टक्कर होने के कारण टेंपो पलट गयी. इसके कारण टेंपो चालक व उसमें सवार तीन यात्री टेंपो में फंस गये. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इधर हादसा के बाद स्थानीय लोग जुट गये. सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोग व राहगीर की मदद से घायलों को टेंपो से बाहर निकाला और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. पुलिस टेंपो और ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. इधर घायलों का एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है