Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह में बुधवार देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरों ने प्रताप गोप के घर में घुसकर गैस सिलेंडर और बर्तन चोरी कर ली थी. घटना के दौरान घरवालों ने आहट सुन ली और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. एक चोर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे युवक गोलू सांडिल उर्फ राम जीवन (निवासी गांधीनगर, बागबेड़ा) को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पूछताछ में गोलू ने अपने फरार साथी निखिल रजक (निवासी गांधीनगर) का नाम बताया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया. गोलू की निशानदेही पर चोरी हुए गैस सिलेंडर और बर्तन पुलिस ने बरामद कर ली. गुरुवार को पुलिस ने गोलू सांडिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि निखिल से पूछताछ जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं. पुलिस के अनुसार, गोलू पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है